Farmers Protest: किसानों से मिलने पहुंचे Amarinder Singh, केंद्र को दी ये चेतावनी | वनइंडिया हिंदी

2021-02-18 262

The Centre should not take the farmers' agitation against the three agriculture laws lightly, Punjab Chief Minister Amarinder Singh tweeted on Wednesday, after visiting a protest site in the state capital Chandigarh. He appealed to the central government to withdraw the laws. Watch video,

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार शाम को चंडीगढ़ में किसानों के विरोध-प्रदर्शन स्थल पर पहुंचे और किसानों से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने केंद्र सरकार को चेताया कि वो किसानों के आंदोलन को हल्के में न ले. किसानों के धरना स्थल का दौरा करने के बाद अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर उसका वीडियो साझा किया है और केंद्र सरकार से तीनों कृषि कानून वापस लेने की अपील की है

#FarmersProtest #AmarinderSingh #Punjab

Videos similaires